Tally ERP.9 के बारे में जाने -
Tally का हिन्दी नाम मिलान व गाडना करना हैं
Tally की स्थापना 1986 ई० भारत में S.S गोय्कर द्वारा किया गया था |
(Tally-Introduction )
कंप्यूटर में जब अकाउन्टिंग की बात आती हैं, तो अक सॉफ्टवेर जेहन में आती हैं टैली ! व्यावसायिक व्यवहार और खातों को कंप्यूटर में सहेज कर रखने वाली टैली प्रदाता कंपनी का मुख्या कार्यालय बंगलौर में है! भारत के सिवाय अन्य देशो में भी यह सॉफ्टवेर बेहद प्रचलित है, बुसिनेस मनाग्मेत में टैली सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है!
Tally अक प्रकार की अकाउन्टिंग सॉफ्टवेर है, जो Tally Sollution Pvt. Ltd भारतीय कंपनी हैं सामान्य बोलचाल मे tally की अकाउन्टिंग से ही जोड़ कर देखा जाता है, अपने व्यापर मे किसी कंपनी के वितीय लेन-देन को लिख कर रखना ही अकाउन्टिंग हैं पहले सामान मे इसे हाथ से लिख कर रखा जाता था और इसे बहीखता खा जाता था समय के बदलाव के साथ ही, कंपनी के अकाउंट को मेंटेन करने के लिए आज कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता हैं!
पुस्त्पालन -लेखांकन का इतिहाश
प्राचीन कल मे मुद्रा का प्रदभ नहीं हवा था! तब मनुष्य की आवश्यकता थी बहीखाता औए लेखासास्त्रकी आवश्यकता नहीं थी! समय के साथ सभ्यता का विकाश हुवा और मनुष्य व्यापर करने लगा और किसी-किसी रूप मे अपना हिसाब रखने लगा जिसके अन उसर अपने बेचे गए मॉल की रासी जो लगत आवश्यकता और वैन हटाने के बाद जो भी टैक्स आये हो उस नाप पर उस राज्य को टैक्स देना चाहिए !
अतः यह स्पस्ट है की उस समय भी व्यापारी आय ज्ञात करने के लिए हिसाब रखते थे! इटली के लिक्सुस पसिओली को बुक विपिक का जन्मदाता कहा जाता है सन 1494 ई० मे प्रकाशित पुस्तक डिक्यूटी सेट स्क्रिट च चयुरी बही खाता विषय पर प्रथम पुस्तक मणि जाती है!
इसपुस्तक मे अंग्रेजी मे अंग्रेजी भाषा मे ह्यूमन ओल्ड द्वारा सन 1545 ई० मे किया गया !
पुस्त्पालन की परिभाषा
पुस्त्पालन वह कला है जिसमे सम्बन्धित वितीय प्रकृति अन्य लेन-देनो का लेखा कुछ निश्चित पुस्तक मे निश्चित सिधान्तो के अनुसार किया जाता है ताकि व्यापर से सम्बन्धित प्रत्येक सुचना किसी भी समय प्राप्त की जा सके !
लेखांकन की परिभाषा
लेखांकन का अर्थ वितीय स्वभाव वाले लेन देनो एवं घटनाओ के मौद्रिक स्वरूप को लेखा करने वर्गीकरण संछिप्त करने एवम अनेको इस प्रकार प्रस्तुत करने से हैं जिसे एक निश्चित समय के पश्च्यात लाभ हनी का निर्धारण हो सके तथा एक समय विशेस के अंत मे व्यवसायिक की वितीय स्तीथी का ज्ञान हो सके लेखांकन का प्रयोग व्यवसाय से सम्बन्धित विभिन् सुचनाये व्यक्तियों सरकार वितीय संस्थाओ एवम समाज के अन्य वर्गों को प्रदान करने के लिए किया जाता है!
Tally को इंस्टॉल करने के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे http://tallymirror.tallysolutions.com/download_centre/R6.6_GA/TE9/Full/setup.exe
- इंस्टॉल करने के बाद आपके डेस्कटॉप पे एक ऐसा इकॉन प्रदर्शित होगा
या
- आप डेस्कटॉप के स्टार्ट मेनू मे जाकर सर्च करे Tally ERP.9
टैली सॉफ्टवेर को खोलने के लिए के बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर स्टार्टअप मेसेज दिखाई देगा ! स्टार्टअप स्क्रीन यह तय करता है, की आप टैली सॉफ्टवेर के लाइसेंस एक्टिवेट करते है या टैली सॉफ्टवेर को एजूकेस्नल मोड मे प्रयोग करते
है यदि आप ने टैली सॉफ्टवेर मोड को खेद है, तो लाइसेंस एक्टिवेटकरे, और यदि आप इसे सिर्फ शिखने के प्रयोग मे लाते है, तो इसे वर्क इन एजूकेस्नल मोड मे शुरू करना है एजूकेस्नल मोड मे आप शिर्फ लेन देन के देता को एंट्री नहीं करते है, बाकि सभी कार्य पूरा कर सकते है!
Comments
Post a Comment