Basic Of Accounting

                        Basic Of Accounting 

Introduction - वितीय ट्रांज्क्सन का सिस्टम बध तथा सम्पूर्ण रिकॉर्डिंग किसी बिज़नसके तहत को अकाउन्टिंग कहते है किसी बिज़नस के मुख्य फंक्सन होता है ऐसे किसी छोटे संस्था द्वारा एक बुक कीपर द्वारा या Accounting द्वारा व्यवस्थित किया जाता है और वही इस कार्य को किसी बड़ी संस्था मे दर्जनों कर्मचारी द्वारा व्यवस्थित किया जाता है!

Objective Of Accounting - अकाउन्टिंग  का उदेश्य बिजनेस के अनरूप विभिन् हो सकता हैं इसकी जरुरत पर एक accounting के साधारण उदेश्य कुछ इस प्रकार हैं!

To Keeping Systam Reccords - किसी व्यापर  मे बिजनेस ट्रांजक्शन वादा रखना काफ़ी कठिन होता है Accounting की मदद से किसी बिजनेस ट्रांजक्शन के सुव्यव्स्थिक तरीके से मैनेज करना एवं रिकॉर्ड करना काफ़ी आसान हो जाता है!

To Ascretain The Result Of The Opreting - अकाउन्टिंग  किस निति गत उदेश्य को प्राप्त करने मे मदद करता है जैसे प्राफिट व्यापर के दुरं कोई कमाई या नुकसान का पूरा विवरण इस उदेश्य के लिए बिजनेस का पक्छ या तो ट्रेनिग या Profit और Loss अकाउंट बनता है या वह Income औए Ex padichar बनता है

To Ascertain The Fimancial Postion Of The Business - अकाउन्टिंग  का उदेश्य किसी व्यापर की वितीय पोजीसन को जानने के लिए भी किया जाता है किसी एक व्यपारी को उसका वितियत स्तिथि जानना अति आवश्यक हैं जैसे - नगद Acsses एवं Lablitis की स्तिथि इत्यादी यह किसी व्यापर की वितीय ताकत को जानने मे मदद करता है!

To Protry The Liquidity Postion - Accounting की मदद से तेयार वितीय रिपोर्ट यह तय करता है व्यापर मे किसी तरह से और किसी विभाग मे कसे लगाने चाहिए ताकि व्यापारिक स्थिति दुरुस्त रहे !

To Protect Business Properties - अकाउन्टिंग  की मदद या संख्या के नाम से कोई वस्तु या संपदा को अवगत कराती हैं की अब इसका मालिकाना हक किसका है ताकि कल को कोई वितीय संस्था या व्यक्ति उस वस्तु या संपदा पर कोई अधिकार का दावा न करे !

To Facilitate Rational Decision Making - अकाउन्टिंग की वजह से संस्था के बारे मे पूरी तरह से अवगत होने की स्थिति मे एक व्यापारी बिजनेस से कोई भी निर्णय आसानी से ले सकता है!

To Satisly The Requirements Of Law - अकाउन्टिंग की मदद से आप किसी व्यापरी सम्बन्धित क़ानूनी नियम एवं लाभ से अवगत हो पाते है जैसे - Income tex ,Tds ,Tcs एवं Fring benifits tax कम्पनी एवं सोसायटी सम्बन्धित अन्य मुदे !
  

Comments

Popular posts from this blog

Tally ERP.9 के बारे में जाने -

पुस्तकलन व लेखांकन की सम्पूर्ण जानकारी ( Complete knowledge of books and accounting )